01/01/2023
डोबा धारी क्षेत्र में गुलदार व सुअरों की धमक से दहशत
बागेश्वर। विकास खंड के डोबा धारी क्षेत्र में गुलदार व सुअरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीण दान सिंह, सुंदरसिंह, मनोज कुमार ने बताया कि गांव में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है सायं होते ही गुलदार आबादी में प्रवेश कर रहा है। अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। उन्होंने कहा कि वन विभाग से इस संबंध में कई बार पिंजरा लगाने की मांग की परंतु उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा गांव में रात में सुअरों का झुंड भी आकर फसल को नष्ट कर रहा है। उन्होंने वन विभाग से जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है।