डीएम के नाम से विद्यालयों में अवकाश का फर्जी आदेश वायरल करने पर केस दर्ज

चमोली। जिलाधिकारी चमोली के नाम से सोमवार को विद्यालयों में अवकाश का फर्जी आदेश सोशल मीडिया में वायरल करने वाले वाले अज्ञात के खिलाफ गोपेश्वर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रौतेला ने बताया कि जिलाधिकारी के नाम से 10 अक्तूबर को विद्यालयों में फर्जी आदेश सोशल मीडिया में वायरल करने के प्रकरण पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बता दें प्रशासन ने सोमवार को ही कहा था कि 10 अक्तूबर को विद्यालयों में छुट्टी संबधी कोई आदेश जारी नहीं किया गया। उनके पुराने आदेश से छेडछाड कर सोशल मीडिया पर गलत ढंग से प्रचारित किया गया ।


Exit mobile version