डीएम दीक्षित ने आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने की रिपोर्ट मांगी

नई टिहरी(आरएनएस)। खंड विकास कार्यालय सभागार कीर्तिनगर में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में मिलन सिंह ने ग्राम पंचायत रणकंडियाल में बीते पांच वर्षों से नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन बन्द होने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने एडीपीओ बाल विकास विभाग को एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कीर्तिनगर में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में डीएम ने पंजीकृत शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए शिकायतों का निस्तारण गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्राम धार पंयाकोटी ढुण्डसिर कड़ाकोट निवासी रघुवीर सिंह पंवार ने कीर्तिनगर ब्लाक के डांगधारी मोटर मार्ग पर ठेकेदार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जांच करने की मांग की। डीएम ने ईई लोनिवि कीर्तिनगर को जांच के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान पैण्डुला सुनय कुकसाल की पेयजल समस्या पर डीएम ने जल संस्थान और जल निगम के अधिशासी अभियंताओं को योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बडियार में हाई टेंशन लाइन से हुई जनहानि और पशु हानि का मुआवजा देने, बडियार गढ़ में डॉक्टरों की कमी, चौरास क्षेत्र में धूल मिट्टी की परेशानी, देवप्रयाग में यातायात व्यवस्था में सुधार व हाईवे पर प्रोपर विद्युत व्यवस्था आदि शिकायतें सामने आई। जिनके निस्तारण को अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!