स्थानांतरण पर डीएम रंजना को दी भावपूर्ण विदाई

बागेश्वर। डीएम रंजना राजगुरू का ऊधमसिंहनगर तबादला होने पर जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों ने उन्हें विदाई दी गई। राजगुरू ने अपने कार्यकाल में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले सहयोग पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ कार्य किया, जिसमें उन्होंने लोक सभा निर्वाचन, नगरपालिका चुनाव एवं पंचायत चुनाव को बड़ी दक्षता, कुशलता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया है, इसके साथ-साथ ही वर्तमान में कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा बड़ी सावधानी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। सीडीओ डीडी पंत ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा बेहतर ढंग से कार्य करते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए जनपद के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लखनीय कार्य किए गए हैं। कलक्ट्रेट अधिकारियों एवं कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। यहां एडीएम राहुल कुमार गोयल, एसडीएम बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, कांडा योगेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, अपर निदेशक डीआरडीए शिल्पी पंत आदि मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version