11/09/2021
दिव्यांग कोटे से नौकरी, पेंशन की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा दिव्यांग व्यक्ति
हल्द्वानी। लालकुंआ कोतवाली क्षेत्र में एक दिव्यांग व्यक्ति अपनी मांगों को लेकर विधायक निवास के सामने बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार जय माँ सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष व हल्दूचौड़ परमा लालकुंआ निवासी शंकर लाल लंबे से मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उनकी सुनवाई नहीं होने से वह खासे नाराज है। आज वह विधायक के घर के सामने पानी की टंकी पर चढ़ गए। कहा कि वह दिव्यांग कोटे से नौकरी, पेंशन दिए जाने आदि मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दिव्यांग के टंकी पर चढ़ने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस विकलांग युवक को उतारने की कोशिश में लगी हुई थी।