19/06/2023
डिवाइडर से टकराई वैन, महिला घायल
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे में अमरु बैंड के पास एक वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में चम्पावत निवासी एक महिला घायल हो गई। जिसका उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है। सोमवार दोपहर चम्पावत से रुद्रपुर जा रही एक वैन अमरु बैंड़ के पास मोड़ काटने के दौरान अनियंत्रित होकर पास में ही डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में वैन में सवार महर पिनाना गांव, चम्पावत निवासी 32 वर्षीय गीता देवी पत्नी हरीश चंद्र भट्ट घायल हो गई। जिसे एंबुलेंस की मदद से तुरंत उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लाया गया। डॉ़ मो.उमर ने बताया कि महिला का उपचार किया जा रहा है।