डीआईटी विवि में काउंसिलिंग नौ जून को

देहरादून(आरएनएस)। डीआईटी विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए नौ जून को काउंसिलिंग होगी। विवि के वाइस चांसलर डॉ. जी रघुराम ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र सात जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, वास्तुकला, डिजाइन, लिबरल आर्ट्स, विज्ञान, प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा और नर्सिंग जैसे क्षेत्रों में 70 से अधिक विविध कोर्स हैं। उन्होंने बताया कि विवि में छात्र अब रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक, चिप डिजाइन, इलेक्ट्रिक वाहन, सस्टेनेबल सिटी प्लानिंग, कार्बन न्यूट्रैलिटी, कंप्यूटर विज़न और बायोमेट्रिक्स, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और एआई जैसे विषयों में पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी), मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (बीएमएलटी), ऑप्टोमेट्री (बीऑप्टोम) और ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी के नए विषय भी शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि छात्र विवि की वेबसाइट www.dituniversity.edu.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version