छात्रा का मोबाइल लूटने के आरोपियों से मिले नौ मोबाइल

देहरादून। सुभाषनगर में एनीमेशन छात्रा का मोबाइल लूटने की घटना का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर उनसे छात्रा के लूटे गए मोबाइल के अलावा इस तरह लूटे गए आठ अन्य मोबाइल बरामद किए हैं। आईटीआई रोड, एग्जिबिशन ग्राउंड अलीगढ़ यूपी निवासी आकांक्षा कथूरिया ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से एनीमेशन की पढ़ाई कर रही है। एक मार्च को दोपहर को वह पोस्ट ऑफिस रोड पर ग्राफिक एरा से सुभाषनगर की तरफ जा रही थी। इस दौरान वह फोन कान पर लगाकर किसी से बात कर रही थी। अचानक पीछे से स्कूटी सवार दो युवक आए। उनमें पीछे बैठे युवक ने झपाटा मारा और आकांक्षा से हाथ से मोबाइल छीन लिया। अचानक झटका लगने पर आकांक्षा जब तक संभल पाई आरोपी दुपहिया लेकर फरार हो गए। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक कैठत ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मोबाइल छीनने वालों की तलाश की गई। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान चांचक पुल के पास से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। उनसे छात्रा के लूटे गए मोबाइल समेत कुल नौ मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपियों की पहचान रजत सक्सेना (20) पुत्र रमेश चंद्र सक्सेना निवासी ब्रह्मपुरी निकट शिव मंदिर, पटेलनगर मूलनिवासी पुवाया बड़ी होली थाना मक्कूबजरिया जिला शाहजहांपुर, यूपी और सुहेल (19) पुत्र मुरसलीन निवासी लोहियानगर निकट हरी मस्जिद, पटेलनगर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की जरूरत पूरा करने के लिए उन्होंने अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version