डिम्मर गांव में गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का किया भव्य स्वागत

चमोली(आरएनएस)।  गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा के रविवार रात डिम्मर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने भगवान बदरीविशाल के जयकारे लगाए। उसके बाद कलश की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने तेल कलश के दर्शन कर भगवान बदरीनाथ की आराधना की। कलश को 7 मई तक डिम्मर गांव में लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए रखा गया है। सोमवार को आसपास के गांवों के लोगों ने डिम्मर पहुंचकर तेल कलश के दर्शन किए। इस मौके पर आशुतोष डिमरी, टीका डिमरी, गोपी डिमरी, प्रकाश डिमरी आदि थे। आठ मई को प्रातः पूजा अर्चना और दर्शन के बाद डिम्मर गांव से प्रस्थान कर यात्रा पाखी गांव पहुंचेगी। नौ मई को नृसिंह मंदिर जोशीमठ, 10 मई को जोशीमठ से आदि जगदगुरु शंकराचार्य पवित्र गद्दी और पूज्य पाद रावल के साथ प्रस्थान कर विष्णुप्रयाग होते हुए योगध्यान बदरी मंदिर पाण्डुकेश्वर, 11 मई को उद्वव और कुबेर की डोली के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचेगा। 12 मई को प्रात: छह बजे भगवान बदरीविशाल के कपाट उद्घाटन के साथ गाडू घड़ा की मंदिर के गर्भगृह में स्थापना होगी।


Exit mobile version