डीआईजी खंडूरी ने किया स्ट्रांम रूम का निरीक्षण

देहरादून। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने मंगलवार को रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाए जा रहे स्ट्रांम रूम का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम में जिले भर की ईवीएम मशीनें रखी जाएंगी। वहीं पोलिंग पार्टियों की रवानगी की व्यवस्था भी परखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां सुरक्षा में नियुक्त किए गए अर्धसैनिक बल, पीएसी की तैनाती की जानकारी ली। सुरक्षा को लेकर उन्होंने कई निर्देश भी दिए। कहा कि स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। स्ट्रांग रूम और उसके आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 गुणा 7 निगरानी करने की जाएगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में इनर कार्डन में अर्धसैनिक बल और आउटर कार्डन में पीएसी बल के साथ समुचित संख्या में स्थानीय पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिए। वहीं पोलिंग पार्टियों की रवानगी भी यहां से होगी। डीआईजी खंडूरी ने एसपी क्राइम विशाखा भदाणे और एसपी सिटी सरिता डोबाल को यहां वाहनों की रवानगी की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। कहा कि रवानगी के पहले वाहन विधानसभावार सही ढंग से खड़े करवा लिए जाएं।