ढोल नगाड़े बजाकर हुड़दंग करने पर 8 गिरफ्तार, 4 फरार

काशीपुर(आरएनएस)। युवती पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को जमानत मिलने के बाद हुड़दंग कर रहे 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपी फरार है। कटोराताल चौकी क्षेत्र में 24 मई को आरोपी जमानत मिलने के बाद उसके साथी ढोल नगाड़े बजाकर हुड़दंग कर रहे थे। घटना का वीडियो सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो की मदद से पुलिस ने 12 आरोपियों की पहचान पर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लघंन, दहशत फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।  बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें कुछ लोग आरोपी युवक को कंधों पर उठाकर ढोल नगाड़ा बजा रहे थे। वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने आरोपी मोहल्ला खालसा निवासी रऊफ पुत्र शहाबुद्दीन, अरबाज पुत्र फिरासत, अनस पुत्र राहत अली खान, साहिल पुत्र इंतखाब हुसैन, सुभान पुत्र युसूफ, फैसल आलम पुत्र परवेज आलम, अयान अली पुत्र अकरम अली, वसीम पुत्र इश्तियाक हुसैन को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। जबकि चार आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।


Exit mobile version