धोखाधड़ी से जमीन बेचने पर छह पर मुकदमा
देहरादून। धोखाधड़ी से खाली पड़ी दूसरे की जमीन को बेचने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के आदेश के बाद शहर कोतवाली में छह लोगों पर केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता उमेश कुमार निवासी शिमला रोड ने बताया कि उनके पिता ने 1952 में रायपुर में खेती के लिए एक जमीन खरीदी थी। उनकी बुलंदशहर में भी जमीन थी। ऐसे में उनका परिवार इस जमीन की देखभाल नहीं कर पाया। तब से यह जमीन खाली पड़ी हुई थी। मार्च 2020 में उमेश कुमार को पता चला कि उनके पिता की यह जमीन किसी को बेच दी गई है। इसके बारे में जब उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में पता किया तो पता लगा कि संतोष अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह जमीन बेच डाली है। यह बैनामा किसी इंद्रावती निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला ने कराया था। इसका दाखिल खारिज भी कर दिया गया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर संतोष अग्रवाल, इंद्रावती, भागीरथ निवासी आर्य नगर, बाबूराम निवासी रायपुर, हुमांयू परवेज निवासी काजी सराय नगीना, बिजनौर और देव कुमार निवासी देहरादून के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।