धर्मनगरी में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई हनुमान जयंती

हरिद्वार(आरएनएस)।   धर्मनगरी में हनुमान जयंती पर भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला। हनुमान की पूजा के लिए सुबह से ही मंदिरों में लंबी लाइनें लग गई। बजरंग बली के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से मंदिरों में पहुंचे। मान्यता है इसी दिन बजरंग बली का जन्म हुआ था। इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन होने से हनुमान मंदिरों में भक्त सुबह से ही पूजा-अर्चना करने पहुंचे लगे थे। गणेश घाट के हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। ज्यादा भीड़ होने के चलते लोगों को काफी समय तक भगवान बजरंगबली के दर्शन करने के लिए इंतजार करना पड़ा। मंदिर में अधिक भीड़ होने के कारण भक्तों को एक से डेढ़ घंटे तक लाइन में लगा रहना पड़ा।