धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठन का हंगामा

 रुडकी। धर्मांतरण को लेकर ढंडेरा क्षेत्र में हिंदू संगठन ने जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह वहां मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में धर्मांतरण की सूचना मिली थी। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। आरोप लगाया कि यहां पर जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। जिसकी सूचना उन्हें काफी समय से मिल रही थी। मौके पर जमकर हो हल्ला हुआ। विवाद की स्थिति को भांपकर किसी ने इस बीच सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शांति नगर में एक संगठन की ओर से धर्मांतरण को लेकर शिकायत की है। मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया। पुलिस अपने स्तर से भी मामले की जांच पड़ताल करेगी।