कुमांऊ विवि की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग
पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में कुमांऊ विवि की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर छात्रसंघ का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। छात्र-छात्राओं ने प्रदेश सरकार व कुमाऊं विवि से परीक्षाओं की तिथि बदलने की मांग की है। सोमवार को एलएसएम महाविद्यालय में छात्रसंघ का क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। छात्रनेता योगी भट्ट ने कहा कि प्रदेश के 13 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व छात्रसंघ ने आंदोलन का समर्थन किया है। प्रदेश सरकार युवाओं की जान के साथ खिलवाड़ करने में तुली हुई है। कई युवा राज्य से बाहर परीक्षा देने के लिए गए हैं। कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए वापस लौटे छात्र-छात्राओं को होम क्वारंटाइन किया जाना बेहद जरुरी है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष पूनम महर ने कहा कि धारचूला,मुनस्यारी सहित अन्य क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं अपने घरों में रह रहे हैं। आपदा के कारण कई रास्ते क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और जिला मुख्यालय पहुंचने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कुमाऊं विवि की परीक्षाओं को तिथि को बदलने की मांग की है। मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सीएम पाण्डेय,महासंघ उपसचिव हरीश सिंह,महासचिव योगेश सौन,कोषाध्यक्ष यश लुंठी,पीयूष रावत,अशोक उप्रेती,अंजू,उत्कर्ष,आशीष,दिपांकर जोशी,रश्मि,लोकेश,तनुज रहे।