धान की पत्तियों में पीलापन आने से किसान परेशान

रुड़की। चुड़ियाला खेलपुर समेत कई गांवो में किसानों की धान की फसल रोपाई के बाद ही कीट की चपेट में आ गई है। जिसे लेकर किसान परेशान हैं। कृषि पर्यवेक्षक कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का सुझाव दे रहे हैं। क्षेत्र के कई गांवों में धान की रोपाई कर ली गई है। कुछ किसान अभी भी धान की रोपाई करने में लगे हुए हैं। वसीम, हरपाल ने बताया कि बासमती प्रजाति के धान की पत्तियां पीली पड़ने के साथ काली होनी शुरू हो गई है। उन्होंने पौधे में कीट की आशंका जताई है। खेत में पानी की उचित मात्रा होने के बावजूद भी पौध सूखती जा रही है। कृषि पर्यवेक्षक (भगवानपुर ) कुंवर सिंह सैनी ने बताया कि किसान धान रोपाई के समय तैयार खेत में ही कीटनाशक दवाई का छिड़काव अवश्य कराएं। जिससे तैयार धान की पैदावार में कीट लगने की संभावना कम रहती है। उन्होंने बताया कि कीट की आशंका होने के कारण फसल सुरक्षा को लेकर अभी भी कीटनाशक दवा कार्बन डाई जिम का छिड़काव कराना जरूरी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version