अमावस्या स्नान को लेकर भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका

रुडकी। अमावस्या स्नान को लेकर हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। पुलिस ने भारी माल वाहक वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया। हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के अलावा लोकल वाहनों का दबाव रहा। भारी वाहन बॉर्डर पर ही रोके जाने से जाम की स्थिति ज्यादा नहीं बनी। व्यवस्था बनाने के लिए यातायात पुलिस हाईवे पर मौजूद रही। सोमवार को अमावस्या स्नान को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। हरिद्वार में ज्यादा भीड़ बढऩे पर गंगा स्नान के लिए जाने वाले यात्री वाहनों को बॉर्डर पर रोकने की तैयारी थी। रविवार को मंगलौर कोतवाली में भी एसपी देहात एसके सिंह ने पुलिस-प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की थी। तय हुआ था कि यदि कोई अमावस्या स्नान के लिए आना चाहता है तो वह आ सकता है। पुलिस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। गंगा स्नान के लिए जाने वाले यात्री वाहनों को बॉर्डर पर रोकने की जरूरत नहीं पड़ी। सोमवार को अमावस्या स्नान को लेकर दिनभर हाईवे पर वाहन का दबाव तो रहा, लेकिन बहुत ज्यादा जाम जैसे हालात नहीं बने। हाईवे को जाम मुक्त रखने के लिए बॉर्डर पर भारी माल वाहनों को रोका गया। नारसन बॉर्डर समेत लक्सर के अलावा भगवानुपर के पास भी भारी वाहनों को रोका गया। यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि अमावस्या स्नान को लेकर हाईवे पर वाहनों की संख्या अधिक रही। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसके मद्देनजर भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया था। रात्रि के वक्त भारी वाहनों को बॉर्डर से होकर उन्हें सीमा में प्रवेश मिला। व्यवस्था बनाने के लिए लक्सर, लंढौरा और मंगलौर में यातायात पुलिस की ओर से कर्मी तैनात किए गए। ताकि हाईवे को जाम मुक्त किया जा सके और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो सके। यातायात निरीक्षक मोहम्मद ने बताया कि अमावस्या स्नान को लेकर हाईवे पर आम दिनों के मुकाबले वाहनों का दबाव अधिक रहा। यातायात पुलिस की ओर से हाईवे को जाम मुक्त रखने के लिए इंतजाम किए गए थे।


Exit mobile version