देवप्रयाग पुलिस की सजगता से बची युवक की जान

नई टिहरी(आरएनएस)। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि, राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान एक युवक बिना हेलमेट और बिना नम्बर प्लेट की बाइक चलता हुआ मिला। चालान भरने की नौबत आने पर युवक के पास कोई रुपया, मोबाइल नहीं मिला। पूछताछ में युवक ने बताया कि, वह देवप्रयाग संगम पर अंतिम इच्छा (आत्महत्या) पूरी करने जा रहा है। पुलिस ने संदेह होने पर बाइक के चेसिस नंबर के आधार पर युवक का पता ढूंढ़ निकाला। युवक मध्य प्रदेश का निवासी है और उसकी गुमशुदगी भी दर्ज है। बताया कि युवक ने रकम दोगुनी करने के चुक्कर में एक फर्जी ऐप पर ऑनलाइन चार लाख रुपये गंवा दिए। बड़ी रकम डूबने पर युवक सदमे में आ गया। बिना बताये बाइक से निकलकर उत्तराखण्ड पहुंच गया।


Exit mobile version