पुलिस ने चैकिंग के दौरान 8 पेटी शराब पकड़ी
नई टिहरी(आरएनएस)। टिहरी पुलिस ने तीन जगहों पर 8 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज ऐक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सक्षम न्यायलय में पेश किया गया है। पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में नशे के खिलाफ चुनाव को देखते हुए कार्यवाहियां तेजी से की जा रही हैं। जिसके तहत थाना मुनिकीरेती पुलिस ने गोविंद नगर ऋषिकेश निवासी राहुल जाटव पुत्र छोटे लाल जाटव से 4 पेटी देशी शराब जाफरान रेलवे रोड ढालवाला से चेकिंग के दौरान पकड़ी है। चेकिंग के दौरान मुनिकीरेती पुलिस ने ही ऋषिकेश के जाटव बस्ती निवासी आकाश पुत्र रणजीत से 2 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है। ऋषिकेश के गंगा नगर निवासी नरेश सिंह चौहान पुत्र नाथू सिंह से चेकिंग के दौरान स्कूटी से 2 पेटी देशी शराब जाफरान पकड़ी है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को सक्षम न्यायलय में पेश किया गया है। आरोपियों को पकड़ने में एसएचओ रितेश शाह सहित योगेश चंद्र पांडेय, राजेंद्र सिंह रावत, आशीष शर्मा, कुलदीप सिंह, शशांक आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।