देवप्रयाग में बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर किया मंथन

नई टिहरी(आरएनएस)।  कार्यक्रम में शिक्षकों ने अनुभव साझा कर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य अमित काला ने छात्र-छात्राओं से अपनी मानसिक क्षमता विकसित कर भविष्य के अवसरों का लाभ उठाने को कहा। बाल सखा प्रभारी और प्रवक्ता भूगोल पीएस उछोली ने अध्यापन, आईटीआई सहित विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर की जानकारी दी। प्रवक्ता पीयूषमणि धस्माना ने कहा कि अपने सपनों को जिंदा रखें, स्वयं की क्षमता पहचानें, जीवन में जो करें अपने मन की आवाज सुनकर करें। प्रवक्ता सोहनलाल कलूड़ा ने कहा कि दसवीं के बाद अपनी इच्छा और क्षमता अनुसार विषयों का चुनाव करें।