शिव मंदिरों में उमड़े भक्त
अल्मोड़ा। सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।जागेश्वर धाम में 400 से अधिक श्रद्धालु शिव लिंग के दर्शन को पहुंचे। नगर के बेतालेश्वर मंदिर में भी लोगों की भीड़ लगी रही।दरअसल इस बार कोरोना के चलते जागेश्वर धाम में श्रावेणी मेले का आयोजन नही किया जा सका। लेकिन इसके बाद भी भक्तों की शिव के प्रति आस्था कम नही हुई। हर रोज बड़ी संख्या में भक्त शिव के दर्शन को पहुंचे रहे हैं। रक्षाबंधन व श्रावणी सोमवार के चलते यहां भक्तों की भीड़ रही। सुबह से कोविड-19 के नियमों पालन करते हुए भक्त शिव के दर्शन को लाइन में लगे दिखे। इसके साथ ही कई लोगों ने ऑनलाइन पूजा की। इधर नगर के मंदिरों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा भक्तों की भीड़ देखने को मिली। नंदा देवी मंदिर में दोपहर तक 100 से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। इसके अलावा सिद्धबाबा मंदिर, जाखन देवी, बेतालेश्वर समेत अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही। हालांकि बीते सालों की अपेक्षा कोरोना के चलते भीड़ कम देखने को मिली। इधर रक्षाबंधन त्यौहार के चलते बाजार बंद होने से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।