देवनाला में फंसे 30 पर्यटकों को निकाला

उत्तरकाशी। सोमवार को भारी बारिश के बीच गोमुख रूट पर निकले 30 पर्यटकों का दल गंगोत्री से दो किमी आगे देवनाला-खनकू के बीच फंस गया। देवनाला में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण मलबा आने से रास्ता बंद हो गया था। सभी पर्यटक लगभग गंगोत्री के आसपास पहुंच चुके थे। गंगोत्री पुलिस चौकी में सूचना देने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटकों को सकुशल गंगोत्री धाम पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार इंडिया हाईक कंपनी की ओर से तीन दिन पहले 30 पर्यटकों का दल गोमुख की यात्रा के लिए निकला था। वापस गंगोत्री लौटते वक्त भारी बारिश और बर्फबारी के कारण क्षेत्र में मलबा आने से रास्ते बंद हो गए। इसी बीच देवनाला और खनकू के बीच पहुंचे पर्यटक अचानक आए मलबा के कारण रास्ता बंद होने से वहीं फंस गए। आनन फानन में इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी में दी। जिसके बाद वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर रवाना हुई। सभी पर्यटक लगभग गंगोत्री धाम पहुंच चुके थे, लेकिन दो किमी की दूरी पर अचानक रास्ता बंद होने से वे वहीं फंस गए। गंगोत्री नेशनल पार्क के निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि सभी पर्यटकों को करीब 11 बजे रात गंगोत्री धाम में सकुशल पहुंचाया गया।