देश में कोरोना का उतार चढ़ाव जारी

पिछले 24 घंटे में 6,317 नए मामले, 318 की मौत

575 दिन में सबसे कम हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ें लोगों को डरा रहे हैं तो कभी ये मामूली राहत भी दे रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 6,317 नए कोरोना मरीज सामने आए और 6,906 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि, मंगलवार को 5,326 और सोमवार को 6,563 मरीज सामने आए थे। वहीं पिछले 24 घंटों के अंदर 318 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी। जबकि, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 453 दर्ज की गई थी। वहीं 575 दिन बाद सबसे कम सक्रिय कोरोना मरीज रह गए हैं। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब 78,190 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जो 575 दिन बाद सबसे कम हैं। ऐक्टिव केस देश में अब तक आए कुल मामलों का सिर्फ 0.22 फीसदी ही रह गया है। दैनिक संक्रमण दर भी बीते 79 दिनों से 2 फीसदी के नीचे बनी हुई है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 138.96 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

57 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 57 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की खुराक दी गई। इसके बाद देश में टीकाकरण की कुल संख्या बढक़र 1,38,95,90,670 पहुंच गई है। वहीं अब तक देश में 34201966 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल मौतों की संख्या 478325 पहुंच गई।

ओमिक्रॉन की आफत के बीच थोड़ी राहत
एक तरफ जहां देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से प्रसार के बीच केंद्र सरकार ऐक्शन मोडी में आ गई है। एक तरफ जहां मंगलवार को केंद्र की तरफ से सभी राज्यों को कोरोना संबंधी सख्तियां बढ़ाने को कहा गया है तो वहीं, अब गुरुवार को खुद पीएम मोदी एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा करेंगे। बता दें कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के कुल 213 मामले हो गए हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में हैं। वहीं, महाराष्ट्र अब दूसरे नंबर पर है। पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना से कुल 318 लोगों की जान गई है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 57 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 54 है।

राज्यों को चिट्ठी के जरिए दी थी चेतावनी
इससे पहले केंद्र सरकार ने कोरोना के ओमिक्रॉन मामलों को देखते हुए राज्यों को चेतावनी जारी की थी। केंद्र ने बताया कि ओमिक्रॉन स्वरूप डेल्टा की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है। ऐसे में इसे फैलने से रोकने के लिए राज्य वॉर रूम केंद्रों को सक्रिय करें। साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए।

error: Share this page as it is...!!!!