आपदा प्रभावितों को 100 करोड़ का पैकेज देने की मांग

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

पिथौरागढ़। आपदा प्रभावितों का विस्थापन व मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से 100 करोड़ का आपदा राहत पैकेज देने की मांग की है। आपदा पीडि़तों ने कहा कि जिन गांवों में आपदा आई है वहां लोगों के घर तो बहे ही हैं, साथ में सारा मूलभूत ढ़ांचा भी तबाह हो गया है। मुनस्यारी के उद्योग व्यापार मंडल,मल्ला जोहार समिति,मुनस्यारी महोत्सव समिति,सरपंच संगठन सहित कई जनप्रतिनिधियों ने आपदा क्षेत्र मुनस्यारी,धारचूला क्षेत्र की अनदेखी करने पर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने धापा बैंड से लीलम,जौलजीबी-मुनस्यारी,हरकोट से आलम दारमा मार्ग,रिंगू-चुलकोट-उच्छैती मार्ग,पापडी-पैंकुती मार्ग खोलने की मांग की है। इस दौरान जिंप सदस्य जगत मर्तोलिया,राम सिंह धर्मसत्तू,राजू पांगती,केदार सिंह मर्तोलिया,बीना नित्वाल सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।


शेयर करें