राम मंदिर निर्माण की खुशी में निकाली धारचूला में राम परिवार की शोभायात्रा

पिथौरागढ़। जौलजीबी में रामभक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हो जाने की जमकर खुशी मनाई। पूरा क्षेत्र राम की भक्ति में डूब गया। स्थानीय महिलाओं के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़ों के साथ राम परिवार की मनमोहक झांकी की शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली। जिसका पूरे नगर में फूल वर्षा कर स्थान-स्थान पर स्वागम किया गया। शोभायात्रा के दौरान नगर में दोनों ओर खड़े लोगों ने राम लला की जय जय कार के नारे लगाए। भंडारे में प्रसाद वितरण भी किया गया। ज्वालेश्वर मंदिर में दीप उत्सव के साथ देर रात तक भजन कीर्तन का आयोजन भी चलता रहा। इस कार्यक्रम की संयोजक लीला बंगयाल तथा शकुन्तला दताल ने बताया कि सभी के आराध्य प्रभु राम का मंदिर निर्माण शुरू होने से पूरा देश में उत्सव मनाया जा रहा है। देश के साथ जौलजीबी भी पूरी तरह से राम रंग में रम गया है। व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेंद्र धर्मशक्तु तथा उमेश चंद ने कहा कि इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया। अयोध्या में रामजन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण का यह क्षण देखकर सभी लोग गदगद हो गए। सभी लोग खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं कि उनके जीवन काल में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर की रचना हो रही है। उन्होंने भारत में रामराज्य फिर से आने की बात कहीं, जिससे भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। इस दौरान पूर्व प्रधान कमला चंद, लीला बंगयाल, शकुंतला दताल, बसन्ती दास, हरि राम, भूपाल चंद, धीरू धर्मसत्तु, उमेश चंद, गणेश चंद, दिनेश वर्मा, हरीश ओझा, डीएन जोशी, विक्रम पाल आदि मौजूद रहे।


शेयर करें