सलाहकार बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग
विकासनगर। उत्तराखंड राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य अमित डोभाल ने बताया कि रविवार को हुई सदस्यों की ऑनलाइन चर्चा में बोर्ड के अध्यक्ष की ओर से पंद्रह दिन में बोर्ड की बैठक नहीं बुलाए जाने पर सामूहिक त्यागपत्र देने का निर्णय लिया गया। बताया कि राज्य सरकार की ओर से बोर्ड का गठन किए अक्तूबर में दो साल पूरे हो जाएंगे। लेकिन अभी तक बोर्ड अध्यक्ष की ओर से सिर्फ एक बैठक की गई है, जबकि नियम के अनुसार चार बैठक होनी थी। अन्य सदस्य लक्ष्मण गौतम ने बताया कि बोर्ड बैठक आहूत करने के लिए समाज कल्याण मंत्री और समाज कल्याण निदेशक से कई बार संपर्क किया जा चुका है, बावजूद इसके बैठक की तिथि तय नहीं की जा रही है। चंद्र मोहन ने कहा कि नेशनल ट्रस्ट के तहत स्थानीय कमेटियों का भी कई जिलों में गठन नहीं किया गया है, जिससे दिव्यांग जनों को अपनी समस्याएं उचित माध्यम तक पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। सभी सदस्यों ने पंद्रह दिनों में सलाहकार बोर्ड की बैठक बुलाए जाने की मांग की है।