01/08/2020
कालसी बाजार में आधार केन्द्र खोलने की मांग
विकासनगर। कालसी बाजार में आधार केन्द्र खोलने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से आधार कार्ड बनवाने में आ रही समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बताया कि कालसी बाजार में आधार केन्द्र न होने से स्थानीय लोगों को अपने बच्चों के कार्ड बनवाने के साथ अपने कार्डों में कोई भी संसोधन कराने के लिए विकासनगर की दौड़ लगानी पड़ रही है। बताया कि इस सम्बंध में पहले भी कई बार स्थानीय प्रशासन से मांग की जा चुकी है। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में अमिताभ, चतर सिंह, दीपक तोमर, आनंद तोमर, हरपाल, दया नेगी, कांतिराम आदि मौजूद रहे।