दिल्ली से आई टीम ने लाखों के चश्मे सील किए

हरिद्वार(आरएनएस)। दिल्ली की पटियाला सेशन कोर्ट के आदेश पर आई एक टीम ने नामी कंपनी के नकली चश्मे बेचे जाने की सूचना पर एक ऑप्टीकल्स को खंगाला। कई घंटों तक चले कार्रवाई के बाद कई लाख के चश्मे सील कर दिए। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि सोमवार को दिल्ली की पटियाला सेशन कोर्ट के आदेश पर अधिवक्ता विकास कुमार अधिवक्ता, कुश दीक्षित, अभिषेक मावी, कंपनी के प्रतिनिधि कोतवाली पहुंचे। उन्होंने विवेक विहार में विशाल ऑप्टीकल्स शोरूम में कंपनी रेबैन के नकली चश्मे बेचने की बात कही। इसके बाद रेल चौकी पुलिस को टीम के साथ शोरूम पर भेजा गया, जहां टीम ने कई लाख के कंपनी के चश्मे सील कर दिए।


Exit mobile version