चोरी की कार को कबाड़ी को बेचने जा रहे हरियाणा के दो वाहन चोर गिरफ्तार

हरिद्वार। शादी समारोह में गए एक युवक की कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे चोरी की कार के साथ-साथ एक अन्य वाहन भी बरामद हुआ है। वह कार चोरी कर सहारनपुर के कबाड़ी बाजार में बेचने जा रहे थे।

सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सुधांशु जलोटा निवासी वाल्मिकी मन्दिर भीमगोड़ा खडख़ड़ी अपनी कार से दूधाधारी चौक के पास शादी समारोह में गया था। उसने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की थी। वापस आने पर कार गायब मिली। पुलिस ने सुधांशु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत के नेतृत्व में खडख़ड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और पुराने वाहन चोरों की कुंडली खंगाली।

पुलिस ने प्रिंस उर्फ पप्पा निवासी तेली मंडी अंबाला कैंट हरियाणा और अमन उर्फ गड्डी निवासी खटीक मंडी सदर कैंट अंबाला हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। उनसे सुधांशु की कार के साथ-साथ उसे उठाकर ले जाने में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी भी बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह कार चोरी कर कबाड़ी को बेचने सहारनपुर ले जा रहे थे। पुलिस टीम में कांस्टेबल जितेंद्र शाह, जितेंद्र तोमर व ममता शामिल रहे। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version