दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत
दिल्ली की सीमाओं पर बीते दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों को गणतंत्र किसान परेड निकालने के लिए जो रूट और समय तय किए गए थे उसकी तोड़ते हुए किसान समय से पहले टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर लगे बैरीकेड को तोड़ते हुए राष्ट्रीय राजधानी की सीमा में प्रवेश कर गए। आईटीआई के पास पहुंचे किसानों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए। सिंघु बॉर्डर से जो ट्रैक्टर रैली में किसानों की जो टुकड़ी चली थी वह भीतरी रिंगरोड की तरफ बढ़ गई और गाजीपुर बॉर्डर वाली टुकड़ी आईटीओ की तरफ बढ़ गई।
किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में एक किसान की मौत की खबर है। आईटीओ के पास एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। ये घटना दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के पास हुई। बताया जा रहा है कि प्रर्दशनकारी की मौत सड़क हादसे में हुई है, क्योंकि जहां पर मौत हुई है, वहीं एक ट्रैक्टर भी पलटा हुआ मिला।