दिल्ली की वायु गुणवत्ता और बिगड़ी, एक्यूआई पहुंचा 368

नई दिल्ली (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई 368) बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों से पता चला है कि नोएडा में एक्यूआई गंभीर श्रेणी के तहत 411 था, जबकि गुरुग्राम में यह 349 या बहुत खराब था।
राजधानी में एक्यूआई 368 दर्ज किया गया। पूसा रोड में, बहुत खराब श्रेणी के तहत एक्यूआई 375 दर्ज किया गया था, जबकि पीएम 10 मध्यम के तहत 297 दर्ज किया गया था।
लोधी रोड पर, एक्यूआई 338 था, जबकि मथुरा रोड में यह 380 था।
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, 401 और 500 गंभीर श्रेणी में आता है।
सफर के पूवार्नुमान के मुताबिक रविवार को भी शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।


शेयर करें