देहरादून ने हैंडबॉल में टिहरी को हराया

देहरादून(आरएनएस)।  युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में गुरुवार को हैंडबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में देहरादून ने टिहरी को शिकस्त दी। तपोवन स्थित पीआरडी ग्राउंड में विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं हुईं। हैंडबॉल का दूसरा मैच पौड़ी और नैनीताल के बीच खेला गया। इसमें नैनीताल 08-03 से विजयी रहा। तीसरे मैच में चंपावत ने अल्मोड़ा को 15-13 के अंतर पराजित किया। अंडर-20 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में देहरादून के सुजल ने पहला, उत्तरकाशी के हिमांशु ने दूसरा, यूएसनगर के समीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में देहरादून के पियूष, बागेश्वर के संतोष, यूएसनगर के शमशेर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में चमोली के आयुष डिमरी प्रथम, हरिद्वार के देवराज द्वितीय, नैनीताल के राहुल तृतीय रहे। टेबल टेनिस डबल में टिहरी के अभिलाष, अभिषेक की जोड़ी ने अल्मोड़ा के अनुज, प्रियांशु, देहरादून के मयंक, मोहित की जोड़ी ने बागेश्वर के करन, योगेश, चमेाली के क्रिश, हर्षित ने यूएननगर के जसकीरत, सरवीर, नैनीताल के आयुष, वेदांत ने पौड़ी के करन, साहिल, बागेश्वर के करन कुमार, योगेश ने यूएसनगर के आशीष, नवनीत की जोड़ी को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version