देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 27 से

देहरादून(आरएनएस)। दून शहर में 27 से 29 अक्टूबर तक देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। मॉडर्न दून लाइब्रेरी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थापक और निर्माता समरांत विरमानी ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड कैंपस में कार्यक्रम के उद्घाटन के दिन नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, रस्किन बॉन्ड, अशोक चक्रधर, डॉ बिबेक देबरॉय, गुरुचरण दास, हिंडोल सेनगुप्ता सहित कई लोग शामिल होंगे। प्रसिद्ध अगाथा क्रिस्टी फेस्टिवल जो हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में संपन्न हुआ है, उसका डीडीएलएफ से मिलाप, इस वर्ष के संस्करण का मुख्य आकर्षण होगा। इसके अलावा उत्तराखंड के साहित्यिक क्षेत्र में विख्यात गौरा पंत, जिनको शिवानी के नाम से भी जाना जाता है, उनके जन्मशती वर्ष में उनकी स्मृति में शिवानी, आयरन लेडी ऑफ द हिल्स नाम से पुरस्कार दिया जाएगा। जो उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर चुकी उन प्रमुख महिला हिंदी लेखकों को दिया जाएगा। एक लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी। जाने माने लेखक रस्किन बॉन्ड विजेता को रस्किन बॉन्ड साहित्य पुरस्कार प्रदान करेंगे। अगाथा क्रिस्टी महोत्सव की चेयर पर्सन हीथर नॉर्मन-सोडरलिंड ने आयोजन को लेकर जानकारी दी। दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एचएस मान ने डीआईएस में डीडीएलएफ की मेजबानी को लेकर खुशी जताई। इस दौरान अन्य लोग मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!