28/09/2022
देहरादून जीपीओ के बाहर ग्रामीण डाक सेवकों का धरना, ये मांगें उठाई
देहरादून। ग्रामीण डाक सेवकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जीपीओ में एक दिवसीय धरना दिया। डाक सेवकों ने मांगो का निराकरण नहीं होने पर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने सरकार से डाक सेवकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, पेंशन देने समेत अन्य मांगों के निराकरण की मांग की। धरने पर परिमंडलिय अध्यक्ष राजपाल सिंह नेगी, सचिव जगदीश सिंह रावत, चमोली मंडल अध्यक्ष बलिराम आर्य, देहरादून मंडल अध्यक्ष राज कुमार मधुबाला, नैनीताल सचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष पूरण सिंह बिष्ट, पिथौरागढ़ सचिव चरन सिंह बिष्ट, टिहरी मंडल कोषाध्यक्ष नागेंद्र सिंह राणा आनंद सिंह रावत आदि मौजूद रहे।