स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शुरू की भूख हड़ताल

विकासनगर। रोजगार छीने जाने से आक्रोशित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी तीन महिलाओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। महिलाओं का कहना है कि बाल विकास विभाग ने बिना पूर्व सूचना के उनसे टेक होम राशन वितरण की जिम्मेदारी वापस ले ली है, जिससे सैकड़ों महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं।
बाल विकास विभाग के रवैए से नाराज स्वयं सहायता समूह से जुड़ी श्यामा चौहान, कमलेश, दीपा ने मंगलवार से तहसील परिसर में अनिश्चकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि बाल विकास विभाग ने बिना पूर्व सूचना और बिना शासनादेश के कुछ स्वयं सहायता समूहों से दो माह पहले टेक होम राशन वितरण व्यवस्था को छीन लिया है। आरोप लगाया कि ढकरानी क्षेत्र में आंगनबाड़ियों में दूसरे स्वयं सहायता समूहों से जबरदस्ती टेक होम राशन दिया जा रहा है, जबकि वहां की माता समिति पहले ही राशन क्रय कर चुकी थी। बताया कि माता समितियों पर भी चिह्नीत स्वयं सहायता समूहों से ही टीएचआर लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जबकि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि किसी भी माता समिति पर समूह विशेष से टीएचआर खरीदने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीते दो माह से बाल विकास विभाग से सभी स्वयं सहायता समूहों को टीएचआर वितरण के लिए चिह्नीत करने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग अपने चहेते समूहों को फायदा पहुंचा रहा है, जिससे अन्य समूहों से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मांग माने जाने के बाद ही भूख हड़ताल समाप्त की जाएगी। भूख हड़ताल स्थल पर पूजा देवी, निर्मला देवी, बबली देवी, रविता, रीना, कला, संगीता, बबीता, रेशम आदि मौजूद रहे।