महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी दिक्कतों का जल्द हो निदान
बागेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सभी कक्षाओं और संकायों में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर अभाविप मुखर हो गया है। विद्यार्थी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया। उन्होंने छात्रों की प्रवेश संबंधी समस्याओं का जल्द निदान करने की मांग की। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य से भेंट की। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के सभी संकायों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के सापेक्ष कम सीट हैं। इससे कई छात्रों को प्रवेश से वंचित होना पड़ता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी दी। कोरोना काल और छात्रों की समस्याओं को देखते हुए पूर्व की तरह महाविद्यालय से ही फीस जमा कराने की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने बीए, बीएससी, बीकॉम पंचम सेमेस्टर और एमए, एमएससी और एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की। छात्रों ने उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने को कहा। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। यहां शिवम पांडेय, भूपेंद्र दानू, भुवन गढिय़ा, हिमांशू जोशी, योगेश जोशी, राजेंद्र दानू, उमा, कविता, अमीषा, उमेश आदि मौजूद रहे।