देघाट में जल्द खुलेगा थाना, रानीखेत क्षेत्राधिकारी ने देघाट में प्रस्तावित थाने हेतु चयनित भवन का किया निरीक्षण; लोगों ने जताई ख़ुशी

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सीओ रानीखेत को जनपद के देघाट क्षेत्र में प्रस्तावित नवीन पुलिस थाना के संबंध में पुलिस थाना हेतु चयनित भवन का निरीक्षण कर स्थानीय व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
22 जनवरी को तिलकराम वर्मा सीओ रानीखेत द्वारा प्रस्तावित नया थाना हेतु देघाट क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वप्रथम थाने हेतु चयनित पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट के भवन का निरीक्षण किया और थाने के मानकों के अनुसार व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वहीं जन प्रतिनिधियों व स्थानीय व्यक्तियों के साथ गोष्ठी भी आयोजित की गई। गोष्ठी में उपस्थित लोगों को पुलिस कार्यों के बारे में बताकर शांति/कानून/सुरक्षा एवं यातायात के संबंध चर्चा की गई तथा उन्हें भरोसा दिलाया गया कि अल्मोड़ा पुलिस हर परिस्थिति में हमेशा आपके साथ रहेगी। सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई। स्थानीय लोगों द्वारा नया पुलिस थाना खुलने का स्वागत कर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अल्मोड़ा पुलिस पर पूर्ण भरोसा है और थाना खुलने से देघाट क्षेत्र में शांति/कानून/सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। क्षेत्रीय जनता द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी, भीम सिंह, कुन्दन लाल, महेश सिंह, उर्वादत्त सहित अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता और पुलिस बल के कार्मिक मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version