Site icon RNS INDIA NEWS

व्हाट्सअप के माध्यम से अफवाह फैलाने पर अल्मोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही

अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान नियमों का पालन न करने वालों एवं सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सर दृष्टि रखते हुए कार्यवाही के निर्देश पर सोशल मीडिया एवं सभी थाना प्रभारियों द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की की जा रही है। हेमा नेगी निवासी- अल्मोड़ा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में व्हाट्सएप के माध्यम से कोरोना को लेकर अल्मोड़ा की बाजार सीज सम्बन्धित भ्रामक पोस्ट शेयर किये जाने पर दिनाॅक- 07.06.2020 को कोतवाली अल्मोड़ा में उ0नि0 पूनम रावत द्वारा उक्त के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 5,000 रूपये का जुर्माना जमा करवाया गया। हिदायत दी कि भविष्य में सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें।


Exit mobile version