चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे

हरिद्वार।  उद्योगपति जेसी जैन की होंडा सिटी कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। कार में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया। उद्योगपति जेसी जैन के परिवार के बच्चे कार चालक व केयर टेकर के साथ खरीददारी करने के लिए बाजार जा रहे थे। कार जैसे ही पुराने रानीपुर मोड़ के पास पहुंची। कार से अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते कार के अगले हिस्से में आग लग गयी। चालक और केयर टेकर ने सूझबूझ दिखाते हुए पिछली सीट पर बैठे बच्चों को बाहर निकाल लिया। आसपास के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिक की और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से दो फायर यूनिट मौके पर पहुंची और मोटर फायर इंजन से होजरील का प्रयोग कर कार के इंजन में लगी आग को बुझाया। फायरकर्मियों में लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा, फायर सर्विस चालक संजय कैंतूरा व राकेश नेगी, फायरमैन संतोष कण्डेरी, संदीप जोशी, मदनलाल शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version