केआरसी के युद्ध संग्रहालय के प्रभारी का डेबिट कार्ड बदलकर निकाले 87 हजार

हल्द्वानी(आरएनएस)। कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) के युद्ध संग्रहालय के प्रभारी सेवानिवृत्त कैप्टन पूरन राम आर्या का दो जुलाई को नैनीताल रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में किसी जालसाज ने डेबिट कार्ड बदल दिया। इसके बाद हल्द्वानी, बाजपुर और अलीगढ़ के एटीएम से नौ बार में 87,500 रुपये निकाल लिए। पूर्व सैनिक एवं युद्ध संग्रहालय के प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रानीखेत के मुझोली गोलूछीना निवासी पूरन राम ने बताया कि वह भारतीय सेना में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में केआरसी रानीखेत के युद्ध संग्रहालय में प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि दो जुलाई को वह भवन निर्माण सामग्री लेने के लिए बेटे विपिन के साथ हल्द्वानी आए थे। यहां वह एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे तो वहां करीब तीन-चार लोग खड़े थे। उन्हीं में से किसी ने मदद के नाम पर उनका डेबिट कार्ड बदल दिया। इसके बाद हल्द्वानी के एटीएम से चार बार में 40 हजार, बाजपुर स्थित एटीएम से तीन बार में 30 हजार और अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित एटीएम से दो बार में 17,500 रुपये निकाल लिए। यह रकम दो, तीन और चार जुलाई को जालसाज ने उनके खाते से निकाली। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो मिली हैं, जिनके आधार पर जालसाज को पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं। मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।