दून में मिलेगा ऑक्टेन-100 पेट्रोल, कीमत 180 रुपये लीटर

देहरादून। दून में लग्जरी कारों के लिए पहला हाई ऑक्टेन-100 पेट्रोल पंप का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इस पेट्रोल पंप में 180 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा। कैनाल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर आयोजित कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने पेट्रोल लॉच किया। दावा किया गया है कि यह उत्तराखंड का पहला आउटलेट है, जहां 100 ऑक्टेन पेट्रोल मिलेगा। ईडी राजकुमार दुबे और अजय गर्ग ने बताया कि यह आउटलेट देहरादून-मसूरी रोड पर स्थित है, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों की ईंधन आवश्यकता को पूरा करेगा। इस मौके पर मैसर्स स्पीडवे में कार्यरत महिला ग्राहक सेल्स परिचारकों को सम्मानित किया गया।

दो किलो का सिलेंडर लॉन्च: देहरादून में दो किलोग्राम गैस वाला छोटा सिलेंडर ‘मुन्ना को भी लॉंच किया गया। जिसका लक्ष्य छोटे उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इस सिलेंडर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को केवल पहचान प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। यह देश भर में इंडियन ऑयल के विभिन्न रिटेल आउटलेट्स और स्थानीय किराना दुकानों पर उपलब्ध होगा।