विधायक राजकुमार के खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग

भाजपा के पास चुनाव लड़ने लायक चेहरे नहीं बचे इसलिए अन्य दलों के विधायकों को धन का लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल कर रही: गोदियाल

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधायक राजकुमार के खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग करती है। राजकुमार की सदस्यता रद करते हुए नियमानुसार उन्हें अगला चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने कहा कि विधायक राजकुमार ने जनादेश और पुरोला की जनता का अपमान किया है, जिसका सबक जनता आने वाले चुनाव में जरूर सिखाएगी। रविवार को कांग्रेस विधायक राजकुमार के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का तोड़-फोड़ का पुराना इतिहास रहा है। इससे पहले भी भाजपा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा समेत अन्य राज्यों में विपक्ष के विधायकों को धन का लालच देकर अपनी पार्टी से जोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में हार नजर आ रही है। उसके पास चुनाव लडऩे लायक चेहरे नहीं बचे हैं। इसलिए वह कांग्रेस व अन्य दलों के विधायकों को धन का लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल कर रही है।


Exit mobile version