वरिष्ठ नागरिकों को पर्यटन विकास परिषद करा रहा है धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा, ऐसे करें पंजीकरण, अंतिम तिथि 05 मार्च

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

अल्मोड़ा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त प्राप्त सूचना के क्रम में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 20022-23 में दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को गंगोत्री धाम, बद्रीनाथ धाम, नानकमत्ता एवं रीठा-साहिब के अतिरिक्त कलियर (हरिद्वार), ताड़केश्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), गैराड़ गोलू (अल्मोड़ा), बैजनाथ (बागेश्वर), गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), महासू देवता हनोल (देहरादून), कालिका (पौड़ी) ज्वाल्पा (पौड़ी) आदि धार्मिक स्थलों की निःशुल्क यात्रायें करायी जानी है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक वरिष्ठ नागरिक जो इन्कम टैक्स पेयर न हो। अपने मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र सहित दिनांक 05 मार्च 2023 तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में पंजीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है। इस योजना के अन्तर्गत पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क खान-पान एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था गढ़वाल एवं कुमाऊ मण्डल विकास निगम द्वारा की जायेगी।

 
शेयर करें
Please Share this page as it is