बाजपुर पालिकाध्यक्ष ने लगाया जल संस्थान कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप

रुद्रपुर। नगर पालिका के अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है। नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने गुरूवार को नगर पालिका में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को फ्री पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं लेकिन उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारी लोगों के कनेक्शन लगाने के बदले 1000 से 1120 रुपए ले रहे हैं जिसकी बाजपुर के वार्ड नंबर 11 निवासी रामनारायण ने लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उनके द्वारा 10 जनवरी को उत्तराखंड जल संस्थान के सहायक अभियंता को पत्र लिखा गया था लेकिन उसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री कुमाऊं कमिश्नर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।