दर्शकों को भा रही गढ़वाली फीचर फिल्म ‘दद्दी कु बक्सा’

देहरादून(आरएनएस)। हाल ही में रिलीज हुई गढ़वाली फीचर फिल्म ‘दद्दी कु बक्सा’ सिनेमाघरों में घूम मचा रही है। दादी और पोते-पोतियों के प्यार पर बनी यह फिल्म जहां दर्शकों को गुदगुदाती है, वहीं पलायन पर किए गए कटाक्ष से उनकी आंखे भी भर आती हैं। उत्तराखंड प्रेस क्लब में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में फिल्म की निर्मात्री रेनू भारती और निर्देशक विजय भारती ने इसकी जानकारी दी। भारती ने बताया कि दद्दी कु बक्सा फिल्म आर 3 फिल्मस के बैनर तले 28 जून को रिलीज हुई थी। पहले चरण में इसे देहरादून के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया। उन्होंने बताया कि इन दो सप्ताहों में फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है। उन्होंने बताया कि फिल्म मूलरूप से गांव में रह रही दादी और शहरों में बसे उनके पोतों पोतियों के रिश्ते पर है। उन्होंने बताया कि दद्दी का बक्सा फिल्म के केंद्र में है। इसमें क्या सस्पेंस है, यह फिल्म देखकर ही मालूम चल पाएगा। फिल्म में दादी की मुख्य भूमिका मंजू बहुगुणा ने निभाई है। अन्य कलाकारों में पदम गुसाईं, राजेश जोशी, पुरुषोत्तम जेठुडी, अजय सोलंकी, शिव कुमार, राय सिंह रावत, मणी भारती, शिवानी भंडारी, आयुषी जुयाल, प्राची पंवार, कंचन रावत, रवि नेगी, राज कपसुडी शामिल हैं। फिल्म का संगीत संजय कुमोला, आशीष पंत, सुमित गुसाईं का है। पार्श्व गायन प्रीतम भरतवाण, पदम गुसाईं, मीना राणा, अंजलि खरे, अमित खरे, प्रतीक्षा बमराड़ा आदि ने किया है।
फिल्म कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री ने बताया कि 19 जुलाई को फिल्म विकासनगर फिर कोट‌द्वार, ऋषिकेश, टिहरी में प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद दिल्ली में इसका प्रदर्शन होगा। मौके पर जितेंद्र पंवार, गंभीर जायड़ा, बृजेश भट्ट, सुनील धनाई आदि मौजूद थे।