दरगाह बंद करने के समय में बदलाव का विरोध

रुड़की। दरगाह साबिर पाक के बंद होने के समय में बदलाव करने के मामले को लेकर अकीदतमंदों ने विरोध किया। समय में बदलाव का आदेश वापस लेने की मांग की है। दरगाह प्रबंधक रजिया ने सीईओ के निर्देश पर दरगाह साबिर पाक का मामूल (बंद) होने का समय रात 11 बजे तक करने का आदेश किया था। इससे पहले समय ईशा की नमाज के बाद था। समय में बदलाव की जानकारी पर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने दरगाह प्रबंधक को पत्र भेजकर कहा कि यह निर्णय परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने समय मे बदलाव करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की। बीते गुरुवार रात अकीदतमंदों ने भी दरगाह परिसर में एकत्र होकर निर्णय को वापस लेने की मांग की। दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया कि वक्फ बोर्ड सीईओ के निर्देश पर रात ग्यारह बजे तक कर दिया गया था। लोंगो के विरोध के चलते समय मे किए गए परिवर्तन को रोक दिया गया है। साथ ही उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस दौरान शाह यावर, नोमी मिया, हैदर साबरी, मोइन हुसैन, राजी मिंया, खालिक मिंया, खादिम समद साबरी, मुनव्वर साबरी, सूफी मेहरबान, शहबाज, सूफी अज्जू साबरी, आलीशान साबरी, अली रजा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version