दम्पति का झगड़ा निपटाने पहुंचे युवक का सिर फोड़ा

काशीपुर। पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक के सिर पर पाटल मारकर पति ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर भेज दिया है। वहीं, पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव बन्नाखेड़ा सानी में रहने वाले पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। इस झगड़े के बचाव में कंबाइन चालक दीपक आ गया। आरोप है तैश में आये पति ने दीपक के सिर पर पाटल से हमला कर दिया। इसमें दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको हायर सेंटर भेज दिया। इधर, परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!