दहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच पर केस

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ पति द्वारा मारपीट और दहेज उत्पीड़न में पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति-पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि बीते वर्ष जुलाई माह में उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज शेरावली महबूब निवासी गौरव पुत्र सतपाल के साथ हुई थी। शादी में हिंदू रीति रिवाज से स्त्री धन के रूप में सभी सामान दिया था। बावजूद छह लाख रुपये घर से लाने के लिए दबाव बना गया। रुपये नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई। पति पर आरोप लगाया कि जबरदस्ती उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए गए। आरोप है कि वह 6 माह की गर्भवती थी और उस पर लात घूसे से वार किया गया। जिससे उसके गृभ में पल रहे बच्चे को हानि पहुंची। आरोप है कि 28 फरवरी की शाम को ससुराल पक्ष के लोग उनके घर आए। वहां भी गाली-गलौज कर दहेज की मांग कर मारपीट की गई। तब से वह अपने घर पर रह रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पति गौरव, जेठ सौरभ, ससुर सतपाल, जेठानी मोनिका पत्नी सौरभ और ननंद कामिनी पुत्री सतपाल, निवासीगण रावली महदूद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version