शराब और नॉनवेज खाने से पत्नी ने किया इनकार, तो पति ने रख दी 5 लाख की डिमांड
हरिद्वार। शराब और नॉनवेज खाने से इनकार करने पर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि पति और ससुराल पक्ष ने विवाहिता से 5 लाख की डिमांड की। पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कनखल निवासी महिला का विवाह मॉडल कॉलोनी रानीपुर मोड़ निवासी जागृत गर्ग पुत्र प्रत्युषमणि के साथ 8 मार्च 2019 को हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद जागृत उन्हें घुमाने के लिए ले गए थे। जहां उन्होंने विवाहिता को शराब पीने और नॉनवेज खाने के लिए जिद की। विवाहिता ने इनकार किया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि पति ने तब से ही विवाहिता के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने 5 लाख की डिमांड की। आरोप है कि 22 नवंबर वर्ष 2020 को पति रात को नशे में पहुंचे। महंगी कार न देने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। विवाहिता का आरोप है कि कार मायके पक्ष की ओर से दी गई थी। लेकिन ससुराल पक्ष को महंगी कार की उम्मीद थी। आरोप है कि 23 नवंबर को उनके ससुर ने अपने एक मित्र को बुलाया और उसे डरा धमका कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पति जागृत और ससुर प्रत्यूषमणि निवासी मॉडल कॉलोनी रानीपुर मोड़ हरिद्वार ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल थानाध्यक्ष कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।