दहेज हत्या के आरोप में पति सहित चार पर केस दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। ग्राम लखनौता में चार दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था में हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दादा की तहरीर पर पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। ग्राम भनेड़ा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर-प्रदेश निवासी रतन सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पौत्री प्रीति (22) का विवाह 15 जुलाई को कुलदीप उर्फ गुल्लू पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम लखनौता के साथ किया था। शादी के बाद से प्रीति के ससुराल वाले उससे एक लाख नगद और बाइक की मांग करने लगे थे। मांग पूरी नहीं होने से ससुरालियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी थी। एक महीने बाद आरोपियों ने प्रीति को घर से निकाल दिया था। उस दौरान कुछ मौजिज लोगों के कहने पर उन्होंने प्रीति को दोबारा ससुराल भेज दिया था, लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों के व्यवहार में कोई कमी नहीं आई।